Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिलाधिकारी ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर आज बेतिया समाहरणालय मुख्यालय से श्रम संसाधन विभाग, प्रथम संस्था एवं प्रयास द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रथ निकाली गई ।

जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनिल राय, सिविल सर्जन, श्रीकांत दूबे, श्रम अधीक्षक, शशि कुमार सक्सेना, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।Bihar News District Magistrate flagged off the awareness chariot on World Child Labor Prohibition Day

जागरूकता रथ जिला मुख्यालय बेतिया से सभी बाजार, चौक-चौराहे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आदि जगहों पर जाकर बाल श्रम कानून संबंधित ऑडियो बजाकर अमजनों को जागरूक करेगा तथा दुकानदारों से शपथ पत्र भी भरवायेगा।

श्रम अधीक्षक, शशि कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि बाल श्रम क़ानूनन अपराध एवं सामाजिक कलंक भी है। इसको रोकने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। जागरूकता रथ से दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है एवं साथ ही शपथ पत्र भरवाई जा रही है। हम किसी भी बच्चों से बाल मजदूरी नहीं कराएंगे एवं दूसरे को भी नहीं करने देंगे इस कुप्रथा को खत्म करने में हम मिलकर सहयोग करेंगे, का शपथ पत्र भरवाया जा रहा है।

बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है कोई अगर बालश्रम कराते पकड़े गए तो 20 हजार से 50 हजार तक जुर्माना एवं 6माह से 1 वर्ष तक सजा हो सकती है।Bihar News District Magistrate flagged off the awareness chariot on World Child Labor Prohibition Day

इस अवसर पर बाल श्रम को रोकने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। हस्ताक्षर अभयान में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित 2500 लोगों ने हस्ताक्षर कर बालश्रम के विरुद्ध अपना समर्थन दिया।

कार्यक्रम में प्रथम संस्था से राजीव रंजन, शुभम कुमार, प्रयास संस्था से अमित कुमार, अनुप्रिया, सोनू कुमार, एवं श्रम विभाग के सदस्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स