Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन जिला/अनुमंडल मुख्यालय में कुल-79 परीक्षा केन्द्रों पर आज 01 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। यह परीक्षा 15 फरवरी तक दो पालियों में संचालित की जायेगी। परीक्षार्थियों की कुल संख्या-40910 है।Bihar News District Magistrate did a surprise inspection of Intermediate Examination Centers

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान राज इंटर कॉलेज, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बरवत प्रसराइन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, कठैया, नौतन सहित अन्य विद्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।Bihar News District Magistrate did a surprise inspection of Intermediate Examination Centers

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।Bihar News District Magistrate did a surprise inspection of Intermediate Examination Centers

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स