Breaking Newsबिहार
Bihar News : कड़ाके की सर्दी मे आधी रात्रि को सड़क पर निकले जिलाधिकारी ,ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों को खुद ओढाई कंबल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : बेतियां-जारी शीतलहर व कड़ाके की ठंड मे जरूरतमंदों की हाल जानने को लेकर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार बुद्धवार की आधी रात्रि सड़क पर निकले।अपने आवास से विभिन्न चौक चौराहे का मुआयना करते हूए सीधे न्यू बस स्टैंड पहुंचे, जहाँ ठंड से ठिठुरते जरूरतमौदो दिखे।
जिन्हें जिलाधिकारी ने खुद अपने हाथो से कंबल ओढाई और उनका चाल जाना।उन्होंने जरूरतमंदो से कहा कि अगर कोई भी समस्या हो तो सीधे वरीय पदाधिकारियों से मिले,अगर पदाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नही कर पाते ह़ै तो मुझसे भी मिल सकते है।