Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 03 सितंबर से जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा आगाज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 दिनांक 3 सितंबर दिन मंगलवार से महाराजा स्टेडियम बेतिया में शुरू होगी।

Bihar news: District level sports competition will start from 03 September

इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17 ,19 कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी कोटि के विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत बालक-बालिका खिलाड़ी पदक की प्राप्ति हेतु अपनी कला- कौशल का प्रदर्शन करेंगे ।

Bihar news: District level sports competition will start from 03 September

जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम बेतिया में होगी, जिसमें जिले के लगभग 432 से ज्यादा विद्यालयों के 3000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। सभी खेल विधाओं में निपुण तकनीकी पदाधिकारी, वरीय खिलाड़ियों, अनुभवी व्यक्तियों, खेल संघों के पदाधिकारी आदि को आयोजन हेतु लगाया गया है।उन्होंने बताया कि सभी खेल विधा की प्रतियोगिता पछाड़ पद्धति के आधार पर आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर विजेता, उप विजेता, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र से जिला प्रशासन द्वारा नवाजा जाएगा।

Bihar news: District level sports competition will start from 03 September

उद्घाटन कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलन, झंडोतोलन, राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा मशाल दौड़, संत अग्नेश बालिका विद्यालय चूड़ी चनपटिया द्वारा स्वागत गान के साथ ही साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, आलोक भारती शिक्षण संस्थान द्वारा कलर बैंड पार्टी तथा राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा एनसीसी कैडेट के माध्यम से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह की भी प्रस्तुति की तैयारी की गई है ।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्था यथा चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व साफ-सफाई आदि संगत व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। मार्च पास्ट में उपस्थित खिलाड़ी तिरंगे झंडे के साथ महाराजा स्टेडियम बेतिया में शान-बान के साथ शोभा बढ़ाएंगे।

आज (3 सितंबर को) इन खेलों की होगी प्रतियोगिता।*

-खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, कराटे केवल आयु वर्ग अंडर 17 जबकि खेल विधा वॉलीबॉल आयु वर्ग अंडर 14 ,17, 19 की बालक- बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

*पांच स्थलों पर होगी प्रतियोगिता*

– जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत महाराजा स्टेडियम में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल ,कुश्ती, फुटबॉल, भारोतोलन, योग एवं खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में कराटे, वुशू, शतरंज तथा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में बैडमिंटन और बड़ा रमना मैदान में क्रिकेट जबकि राम लखन सिंह यादव कॉलेज में खेल विधा बास्केटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

सभी खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता व मार्च पास्ट में ड्रेस कोड सहित विद्यालय के बैनर के साथ भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 3 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक जिला मुख्यालय बेतिया में आयोजित की जाएगी।Bihar news: District level sports competition will start from 03 September

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम बेतिया उक्त खेल प्रतियोगिता के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। सभी विभिन्न प्रतियोगिता स्थलों पर आवश्यकतानुकूल टेबल ,कुर्सी आदि अन्य संगत व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। खेल में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स