Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र) को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान बेहतर कार्य करने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने आज निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र)-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, सुमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।Bihar News District Election Officer honored the Electoral Registration Officer 07 Chanpatia (Assembly Constituency) by giving a certificate

इन्हें यह प्रशस्ति पत्र विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान अद्वितीय निष्ठा कर्तव्यपरायणता एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करने पर प्रदान किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र)-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनके द्वारा मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित ढ़ंग से निष्पादित किया गया है, जो सराहनीय है।Bihar News District Election Officer honored the Electoral Registration Officer 07 Chanpatia (Assembly Constituency) by giving a certificate

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स