Bihar News-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि 26 अप्रैल 2024 को नामांकन की प्रक्रिया शुरू 22 अभ्यर्थियों का नामांकन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । होने से लेकर आज नामांकन की आखिरी तारीख तक कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। कल दिनांक 4.5.2024 को स्क्रुटनी का दिन है। दिनांक 6.5.2024 तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वे आज शाम समाहरणालय में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी 2564 मतदान केन्द्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट ,पानी और बुजुर्गों को बैठने के लिए कुर्सी आदि तथा मेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार मतदान प्रतिशत 70% से ऊपर जाए। उन्होंने कहा की डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अपने क्षेत्र से बाहर रहने वाले मतदाताओं को कॉल कर उन्हें मतदान के दिन अपने घर वापस आने का निवेदन किया जा रहा है। इसके लिए जिला में एक नियंत्रण कक्ष भी काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अभी तक 9 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। Cvigil पर 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका निवारण किया जा चुका है। कॉल नंबर 1950 पर आचार संहिता लागू होने की तिथि 16 मार्च 2024 से अभी तक कुल 1070 कॉल प्राप्त हुए हैं और वोटर के सभी मामलों का निवारण कर लिया गया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे भी वीटीआर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बूथ पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं सभी सुविधाओं की जानकारी भी वे मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को दें और 30 सेकंड का एक वीडियो बनाकर अपने सोशल ग्रुप में शेयर करें और वोट के लिए अपील करें।
प्रेस वार्ता में एडीएम,जिला जन संपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद थे।