Bihar News–शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन वैशाली जिले की है पुख्ता तैयारी

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।100 ड्रोन से की जाएगी ताजिया जुलूस की निगरानी ।सभी चौक चौराहों पर लगाया गया है सीसी टीवी कैमरा।
4000 अतिरिक्त पुलिस बल की की गई है तैनाती ।
2000 पुलिस बल रहेंगे सिविल ड्रेस में।
346 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती।
मोटरसाइकिल से भी होगी पेट्रोलिंग ।
जुलूस की कराई जाएगी वीडियोग्राफी ।
मस्जिद चौक, मामू भांजा, कर्बला सहित महुआ एवं बली गांव में वाच टावर से होगी निगरानी।
साइबर सेनानी बनाए हुए हैं सोशल मीडिया पर नजर।
माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई निश्चित।
107 के तहत 90% से अधिक बंधपत्र भरवाया गया है।
80% शस्त्रों का सत्यापन कराया गया है।
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ।
जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी आज से लेकर पर्व की समाप्ति तक फील्ड में रहेंगे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों से गंगा- जमुनी तहजीब का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सद्भाव के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई है।