Bihar News–बाढ़ सुखाड़ सहित विकास के कार्यों को लेकर वैशाली प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक संपन्न

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर संभावित बाढ़ अथवा सुखाड़ सहित विकास के कार्यों पर वैशाली प्रखंड कार्यालय में वैशाली प्रखंड के जनप्रतिनिधि गण के साथ जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक अपर समाहर्ता वैशाली विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रखंड प्रमुख श्री शैलेंद्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जरूरी चीजों को बता दें ताकि अगर कुछ छूट रहा है तो उसकी तैयारी भी समय से पहले कर ली जाए । यहां पर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि वैशाली प्रखंड में गंडक और वाया नदी से प्रखंड के 06 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित होते हैं जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।अपर समाहर्ता ने कहा कि इस बार वैशाली जिला में अग्निकांड भी ज्यादा हुए हैं परंतु सभी पीड़ित परिवारों को देय सभी सुविधाएं एवं जीआर की राशि का वितरण ससमय करा दिया गया है।उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही डीएम साहब की आप लोगों के साथ बैठक हुई थी जिसमें आप लोग ने पंचायतों की समस्याओं को बताई थी जिस पर कारवाई की जा रही है।
बैठक में उपस्थित अमृतपुर पंचायत के सरपंच के द्वारा नल जल योजना में कहीं-कहीं पाइप फट जाने की शिकायत की गई। उन्होंने मवेशी चारा और मवेशियों के बेहतर इलाज की भी मांग की। इस पर अपर समाहर्ता ने पीएचईडी के कनीय अभियंता को नल जल की पाइप ठीक करा देने का निर्देश दिया। जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सरपंच एवं पंच के जनवरी 2022 से अक्टूबर 2022 तक के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। अगर पिछला बकाया रह गया है तो बता दिया जाए उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जगतौली पंचायत से एक
प्रतिनिधि ने घोड़परास से फसल क्षति का मामला उठाया। जिस पर अपर समाहर्ता ने कहा कि अब पंचायतों के मुखिया को ही घोड़परास मारने का आदेश निकालने की शक्ति मिल गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में भगवानपुर रत्ती और सलेमपुर में घोड़परास को मारा गया है। डीपीआरओ पंचायत ने बताया कि जिला में शूटर का पैनल बना हुआ है उन्होंने शूटरों का मोबाइल नंबर भी शेयर किया। मदरना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने कृषि ट्रांसफार्मर जलने की बात कही जिसे बदलने का निर्देश अपर समाहर्ता के द्वारा दिया गया। एडीएम ने आपसी सामंजस्य बनाकर विकास के कार्यों को गति देने की बात कही। आज की बैठक पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया