Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ओएचएम की बैठक में होम्योपैथिक को जन जन तक पहुचानें को हुई चर्चा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

नगर के एक निजी होटल में जिले के होमियोपैथिक डॉक्टरों की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई।बैठक में आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने सभी चिकित्सकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ओएचएम के कार्यों की चर्चा की।

Bihar News Discussion on making homeopathy accessible to the masses took place in OHM meeting

वही जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम ने होमियोपैथी को जन जन तक पहुचाने की चर्चा की।सचिव डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद ने सदस्यता को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए जिला में और यूनिट का निर्माण करने की चर्चा की।बैठक में प्रत्येक माह के पहले शनिवार को नियमित मासिक बैठक का आयोजन,जटिल बीमारियों में होमियो दवा का चुनाव आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में ओएचएम के कोषाध्यक्ष डॉ मोहम्मद परवेज,डॉ संतोष कुमार,डॉ ओमप्रकाश कुमार,डॉ आम्रपाली, डॉ नीतु पाल,डॉ सत्यम कुमार,डॉ विपिन कुमार,डॉ वेणु प्रकाश,डॉ अक्षय कुमार,डॉ सत्येंद्र कुमार,डॉ पी के मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

Bihar News Discussion on making homeopathy accessible to the masses took place in OHM meeting

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स