Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news : सनसरैया को नगर निगम से आजाद करने को लेकर 17 नवंबर को प्रदर्शन : भाकपा माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया प्रखंड के अहवर मंझरिया,पिपरा पकड़ी,बरवत प्रसराइन समेत सात पंचायतों और नौतन के सनसरैया पंचायत को नवनिर्मित बेतिया नगर निगम में शामिल करने के खिलाफ भाकपा माले और ग्राम पंचायत बचाओ संघर्ष समिति बेतिया द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष 17 नवंबर को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त बातें भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव और ग्राम पंचायत बचाओ संघर्ष समिति के सुदीश भगत, राजेश कुमार, राजीव कुमार और शशिभूषण प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी कर दिया। नेताओं ने कहा पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने के आपत्ति के समय सीमा के अंदर आपत्ति जताई गई किं जिला प्रशासन भ्रष्ट राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों और भू माफियाओं के प्रभाव में आकर जनता के आपत्तियों को नजर अंदाज कर दिया ऐसे में ग्रामीणों के सामने आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।