Bihar news चम्पारण तटबंध मरम्मती कार्य में की जा रही अनियमितता की जाँच की माँग

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
चंपारण तटबंध बेतिया डिविजन में रेनकट ,बोरा स्टैक और तटबंध के स्पर काट मिट्टी भरने की शिकायत की जांच जल निस्तरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच किया गया .
उक्त बातों की जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने बताया कि कनीय व सहायक अभियंता को मेल में लेकर संवेदकों द्वारा एक लाख से अधिक बोरा कागजों में खपा दिया गया है. इसकी शिकायत विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित दिया गया है. करीब एक माह बाद कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच किया गया है. माले नेता ने बताया कि पिछले साल अनुमान से 40 प्रतिशत अधिक वर्षा होने के बावजूद एक लाख के आसपास ही रेनकट और बाढ़ निरोधक कार्य में लगा था. किन्तु इस वर्ष आकलन से भी बहुत कम वारिस होने के बावजूद एक लाख से अधिक बोरा रेनकट और स्टैक के नाम पर खपा दिया गया है. कनीय और सहायक अभियंता अपने चहेते संवेदकों को अधिक बोरा स्टैक के नाम पर दिया है. लेकिन स्टैक देखने के बाद उतना बोरा कहीं नहीं दिखाई देता है. यहाँ ज्ञात हो कि विभाग का अस्थायी ऑफिस बनाने के नाम पर भी पुराने झोपड़ी का मरम्मत कार्य करा लाखों रुपए उठा लिया गया है.
माले नेता ने कहा विभाग के कार्यपालक अभियंता अगर जल निस्सरण प्रमंडल के चंपारण तटबंध में मची लुट पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो भाकपा माले आंदोलन के लिए बाध्य होगी.