Bihar News-बिहार विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति हाजीपुर में

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
बिहार विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति आज हाजीपुर पहुंची और शाम में सर्किट हाउस में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
समिति के सभापति माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा हैं, जबकि समिति के सदस्य माननीय विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा तथा माननीय विधायक श्रीमती नीतू कुमारी हैं।
समिति द्वारा आज शाम एक-एक कर सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई और निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी कल सुबह 10 बजे अद्यतन प्रतिवेदन के साथ सर्किट हाउस में उपस्थित रहे।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, डीएसपी (मुख्यालय) अबू हसन इमाम सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।