Breaking Newsबिहार

Bihar News : वैशाली में दलितों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार। वैशाली जिला राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी राजापाकर पंचायत के वार्ड नंबर9निवासी खखुनी माझी, इन्द्र जीत माझी को प्रधानमंत्री आवास नही दिया जा रहा है।25साल पहले एक प्रधानमंत्री आवास दिया गया था जो अभी जर्जर की स्थिति है।कब वह गिर जाएगा कहा नही जा सकता है।

Bihar News : वैशाली में दलितों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास 

वह आवास गिरने की स्थिति मे आ चूका है।खखुनी माझी एवम चमेली देवी का कहना है कि हमारे घर के पास नल-जल का पाइप तक नही आया है।और न राशन मिल रहा है।मेरा राशन कार्ड5साल पहले डिलर को दिया लेकिन मेरा राशन कार्ड भुला दिया गया है।

जब राशन कार्ड डिलर से मांगता हूँ तो डिलर द्बारा डांट सुनना पड़ता है।लेकिन राशन कार्ड का नंबर मेरे पास मौजूद है फिर भी हमे राशन मुहैया नही कराया जाता है।मै कितना बार राजापाकर प्रखंड का चक्कर लगाते लगाते थक गया लेकिन वरीय अधिकारी द्बारा कोई सुनवाई नही होता है।

Bihar News : वैशाली में दलितों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास 

मेरा राशन कार्ड का नंबर 10180100031011020025 है।फिर भी मुझे राशन से वंचित रहता हूँ।मै अपने पंचायत के मुखिया नजमा खातून को कितना बार प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रेरित किया लेकिन मुखियां हमे आवास मुहैया नही कराया।हम लोग फुस का घर बनाकर किसी तरह जीवन यापन करती हूँ।बगल में राजापाकर प्रखंड है लेकिन कोई भी प्रखंड के अधिकारी हमलोगो का सुध बुध लेने के लिए नही आते है।मै गरीब दलित किस अधिकारी के यहां न्याय के लिए जाएं।राजापाकर क्षेत्र के विधायिका भी दलित को देखने के लिए नही आती है जबकि विधायिका भी दलित जाति से आती है फिर भी दलित पर दया नही है उसे।

दक्षिणी राजापाकर पंचायत मे कितना मुखियां आया और गया लेकिन मुझे आवास आवटन नही कराया जा रहा है।बारिश के मौशम मे काफी मुसीबत झेलना पड़ता है।मुखिया का चुनाव जब आता है तब दलितों का याद आने लगता है।जब चुनाव खत्म हो जाता तो दलित भूल जाते है।यही है इंसाफ पुराना घर कब गिर जाएगा पता नही।हमलोग पुराने घर को छोड़ दिया और फुस का घर बनाकर उसी फुस मे जीवन यापन करती हूँ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स