Breaking Newsई-पेपरबिहार: बेतिया

Bihar news डाइन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से कीमती विदेशी शराब रेल एएलटीएफ ने किया बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आनंद बिहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट डाउन ट्रेन में रेल पुलिस निरीक्षक सह एएलटीएफ प्रभारी के के सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान के तहत महंगी विदेशी शराब रेड लेबल की 50 बोतलें बरामद की गई है।Bihar news डाइन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से कीमती विदेशी शराब रेल एएलटीएफ ने किया बरामद

एएलटीएफ प्रभारी के के सिंह ने बताया कि सप्तक्रांति डाउन एक्सप्रेस में एएलटीएफ द्वारा जांच नरकटियागंज से शुरू किया गया। जांच के दरम्यान द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित बोगी नम्बर A1 में सीट नम्बर 44 के पास से सर्च अभियान में 50 बोतल रेड लेबल की महंगी शराब बरामद की हुई है।

Bihar news डाइन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से कीमती विदेशी शराब रेल एएलटीएफ ने किया बरामदजिसको लेकर बेतिया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स