Breaking Newsबिहार
Bihar News: पक्षियों पर संकट जैव विविधता हेतु सरैया प्रखंड में सर्वेक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।जैव विविधता हेतू सर्वेक्षण के दौरान सरैया प्रखंड मे है।श्री कुशवाहा जी के गांव से 2किलोमीटर आगे और जिला मुख्यालय से50किलोमीटर पश्चिम और दक्षिण मे प्रवासी पक्षियों के बिक्री केन्द्र के रूप मे मशहूर बसैठा हाट जो बुधवार और शुक्रवार को लगता है।वहाँ पहुंचने पर तीन शिकारियों को अपने अपने झोले मे दर्जनों बेचने हेतू स्थानीय नाम झिल्ला के ग्राहक के इंतजार मे मुझसे मुलाकात,बाते और फोटोग्राफी के साथ मे चेतावनी और शिकार और बिक्री न करने की हिदायत दीए।मालूम हो कि यह हाट पंक्षियो के लिए कत्लगाह बिक्री केन्द्र के रूप मे आसपास के जिलों मे भी मशहूर है।मुजफ्फरपुर प्रशासन एवं वन विभाग को सख्त कारवाई की जरूरत है।
फोटो संलग्न