Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भाकपा माले ने निकाली पदयात्रा, मोदी सरकार के नीति-नियत पर उठाया सवाल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी से महात्मा गॉंधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को केंद्र कर “संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ” जनसंकल्प अभियान के तहत भाकपा माले के बैनर तले शनिवार को बैरिया प्रखंड मुख्यालय से पदयात्रा निकाला गया। पदयात्रा बगही रतनपुर, बैरिया पंचायतों में दर्जनों गांवों और चौक चौराहों का भ्रमण कर सभा किया। जसम की गायन टीम दस्तक के मनोज कुमार सिंह ने क्रांतिकारी गीत गाकर जनविरोधी व्यवस्था का भंडाफोड़ किया।

Bihar News CPI(ML) took out padyatra, raised questions on the policies and intentions of Modi government.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से निजात दिलाने, विदेश से कालाधन लाकर सबके खाता में 15-15 लाख रूपये डालने, दो करोड़ नौजवान को प्रतिवर्ष नौकरी देने, 2023 तक सबको पक्का मकान देने जैसे अनेक वायदे भाजपा ने किया था। इसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उल्टे रेल, जहाज, बैंक, एलआईसी, कोल इंडिया, पेट्रो कंपनी को अडानी- अंबानी के हवाले कर दिया। देश के कोने- कोने में मोदी सरकार के नीति- नियत पर सवाल उठने लगा तो संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकार को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने से महागठबंधन पर कोई असर नही होगा। जनता लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को गांधी के शहादत दिवस पर बेतिया में रैली होगा।माले नेता व मुखिया नवीन कुमार ने कहा कि अधिकारों को छीना जा रहा है। ऐसी भाजपा के केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता से पदच्युत कर देश को बचाने का संकल्प हमें लेना चाहिए‌। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जनता के अरमानों को मोदी राज में कुचला जा रहा है। दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने,2022 तक सबको आवाज, किसानों का आय दुगुना करने का घोषणा सफेद हांथी साबित हो गया है।Bihar News CPI(ML) took out padyatra, raised questions on the policies and intentions of Modi government.

पदयात्रा में ठाकुर साह, हेमंत साह, योगेन्द्र चौधरी, अशोक प्रसाद, गुड्डू साह, मंजीत कुमार उर्फ नेपाली यादव, बिनोद कुशवाहा, प्रह्लाद राम,बिल्लू लाल साह, मेहंदी हुस्न आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स