संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा माले, इंसाफ मंच, आइसा, आरवाईए के संयुक्त राज्यव्यापी प्रतिरोध सप्ताह (15-20 अक्टूबर 2023) के आह्वान के तहत आज 20 अक्टूबर 2023 को गाजा पर इजरायली बर्बरीयत और अस्पतालों, स्कूलों पर बमवर्षा कर जनसंहार करने के खिलाफ बेतिया रेलवे स्टेशन से समाहरणालय गेट तक प्रतिरोध मार्च आयोजित हुआ. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अखतर एमाम, जिला सचिव फरहान राजा भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने की तथा सभा का संचालन भाकपा माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने की प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गाजा मे इजरायल द्वारा फिलिस्तिनीयों के जनसंहार पर रोक लगे तथा यू एन ओ इजरायल पर दबाव बनाकर युद्ध बंद कराते हुए शांति की पहल करे. आगे कहा कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा इजरायल को सैन्य सहयोग शीध्र बंद करनी चाहिए. आगे कहा कि मोदी सरकार ने फिलिस्तिन पर इजरायल के नाजायज कब्जे तथा फिलिस्तिनियों के विरुद्ध किए जा रहे अपराधों की तरफ से पीठ फेर लिया है. मोदी जी उनके लोगों द्वारा भारत के मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने काम बंद करना चाहिए।

इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर एमाम ने कहा कि फिलिस्तिन पर इजरायल का अन्यायपूर्ण कब्जा हमे मंजूर नहीं इंसाफ मंच के जिला सचिव फरहान राजा ने कि हम फिलिस्तिनीयों के संप्रभू देश ( होमलैण्ड) के अधिकार के साथ खड़े है इंसाफ मंच के नेता ने जोर देकर कहते है कि इजरायल के जेलों मे बरसों से यातना झेल रहे हैं। फिलिस्तिनीयों को संयुक्त राष्ट्र संघ रहा करवाए तथा फिलिस्तिनी बच्चों-महिलाओं का कत्लेआम बंद हो. भाकपा माले नेता ने कहा कि यूएनओ इजरायल को युद्ध अपराध के लिए जिम्मेदार माने और तत्काल युध्द पर रोक लगाएं।
इनके अलावा अखलाक, सानू, महम्द कैफ, समीर सलमान, आमिर, अबुजर, संजय मुखिया, रूशतम, कलाम, महाजन, भगेलू राम, बुनी माझी, जाहिर आदि लोगों ने भी गाजा पट्टी पर हो रहे हमला को तुरंत रोक लगाने की मांग किया।