Bihar. News माकपा द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की मांग
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की चनपटिया लोकल कमेटी के सचिव तथा पूर्व जिला पार्षद जगरनाथ प्रसाद यादव भैसही पोखरिया रिफ्यूजी टोला वार्ड 5 , मोहपातर टोला वार्ड 4 मेहदिया गांव , नोनियावा टोला , पासी टोला ,अहिर टोली , शेख टोली , सिहोरवा गांव आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और वहां के लोगों की समस्याओं को सुनकर बताया कि अभी तक इस गांव में कोई भी राहत कार्य नहीं किया गया है ।
नहीं कोई पदाधिकारी यहां पहुंचा है । यहां के लोग सभी गरीब और खेत मजदूर हैं । खाने को भारी किल्लत है । ऐसी स्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी , आपदा प्रबंधन तथा जिला प्रशासन द्वारा तत्काल इन गांवों में खाने की व्यवस्था किया जाए । सभी व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त अनाज दिया जाए तथा सभी परिवार को साढ़े सात हजार रुपए विशेष सहायता तत्काल प्रभाव से दिया जाए । अन्यथा माकपा आंदोलन खड़ा करेगी ।