Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बदलो सरकार-बदलो बिहार अभियान के तहत भाकपा-माले का छठा बैरिया प्रखंड सम्मेलन संपन्न

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
भाकपा-माले का नौतन विधान सभा अंतर्गत छठा बैरिया प्रखंड सम्मेलन दिवंगत चडी हजार नगर बैरिया नव निर्मित पंचायत भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन बदलो सरकार-बदलो बिहार अभियान के तहत गांव-पंचायत में पार्टी संगठन और जन आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।
सबसे पहले पार्टी का झंडात्तोलन कर तमाम दिवंगत साथियों सहित, पहलगाम, अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना,गाजा औरा इरान में मारे गए नागरिकों को श्रध्दांजलि दिया गया। पार्टी का झंडात्तोलन पार्टी के पुराने कामरेड मुखलाल मुखिया ने किया।

Bihar News CPI-ML's sixth Bairia block conference concluded under the Change Government-Change Bihar campaign
प्रखण्ड सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने किया।
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की डबल इंजन की सरकार डबल बुलडोजर सरकार के रूप में तब्दील हो गया है, आगे कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में एससी, एसटी, ओबीसी और अत्यंत पिछड़े वर्गों के आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 फीसदी करने का सवाल बने. आरक्षण विरोधी भाजपा- जदयू की सरकार को करारा जवाब देना होगा। फासीवादी भाजपा के खिलाफ गोलबंद होना वक्त की जरूरत है। उन्होंने दलितों, गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों की निंदा करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी अब जनता के कंधों पर है। माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ भाकपा-माले के बैनर तले दलित-गरीब और अल्पसंख्यकों की एकजुटता सराहनीय है। और आगे कहा कि बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा 18-27 जून तक आयोजित हैं, पुरे बिहार में चार जोन सारण- चम्पारण, मुजफ्फरपुर- कटिहार, मगध, शाहाबाद आदि जोन में बदलो बिहार यात्रा निकल रही है, यह बदलो बिहार यात्रा नौतन- बैरिया विधानसभा क्षेत्र में 23-24 को पहुचेगी, बदलो बिहार यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।
माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कहा कि भाजपा-जदयू की फासीवादी सरकार पूंजीपतियों और सामंती ताकतों के सामने घुटने टेक चुकी है।भूमिहीन दलित-गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनके संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

Bihar News CPI-ML's sixth Bairia block conference concluded under the Change Government-Change Bihar campaign
माले नेता और मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि हम दलितों, महादलितों, किसान-मज़दूरों, छात्र-नौजवानों और महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज करेंगे। आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा- जदयू सरकार की 20 सालों का हिसाब जनता लेगी,
सम्मेलन के प्रवेक्षक ऐक्टू जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने कहा कि कॉरपोरेटों के पक्षधर है मोदी- नितीश सरकार, ताजा उदाहरण है. एकतरफा 8 घंटे काम के कानून को बदल कर 12 घंटे काम करने की कानून बना दिया गया है, मजदूरों को यूनियन बनाने के अधिकार को सिमित कर दिया गया है, लेवर कोर्ट को खत्म कर इस तरह 39 किस्म के मजदूरों के कानूनी अधिकार को बदल कर चार श्रम संहिता बना कर मजदूरों को गुलाम बनाने का कानून है मजदूर विरोधी मोदी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
माले नेता जोखू चौधरी ने कहा कि 20 सालों से बिहार में मोदी- नितीश सरकार चल रही है, विकास का ढोल पीटने वाली सरकार 20 सालों के अंदर गाँव – गाँव में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को लूटने की छूट दिया है, गरीब महिलाओं का जीवन मुश्किल कर दिया है, इस सरकार को बदल महागठबंधन की सरकार बनाना होगा।

Bihar News CPI-ML's sixth Bairia block conference concluded under the Change Government-Change Bihar campaign
सम्मेलन के अंत में सर्वसम्मति से 19 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव किया गया।प्रखण्ड कमिटी के सदस्य निम्न प्रकार है- सुनील कुमार राव, नवीन कुमार, मोज मील हुसैन, जोखू चौधरी, विनोद कुशवाहा, अशोक महतो, हारून गद्दी, राजेन्द्र प्रसाद, भिखारी बैठा, मंगल चौधरी, धर्मेन्द्र प्रसाद, योगेन्द्र चौधरी, अब्दुल कलाम, गोदावरी देवी, कैलाश चौधरी, श्री हजार, सुरेन्द्र साह, ठाकुर साह, चम्पा देवी आदि को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।सम्मेलन का संचालन सुरेन्द्र चौधरी, मुजमिल मियां, अशोक महतो ने किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स