Breaking News

Bihar News-भाकपा माले विधायक कामरेड मनोज मंजिल ने प्रतिवाद जुलुस निकाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । सहित 23 लोगों को राजनीतिक दुर्भावना के कारण आरा ए डी जे 3 के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के विरोध में राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वान के दौरान राजापाकर में प्रतिवाद मार्च और प्रतिवाद सभा किया गया।Bihar News-CPI-ML MLA Comrade Manoj Manzil took out a protest procession.

इसके अतिरिक्त जिले के लालगंज, पातेपुर, बिदुपुर, प्रखंडों के ग्रामीण चौक चट्टियों पर प्रतिवाद मार्च और प्रतिवाद सभाएं की गई, राजापाकर में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुमन कुमार, महताब राय, बिंदेश्वर राय, राजेंद्र राय सहित अनेक लोगों ने प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उसी आरा ए डी जे 3 के कोर्ट से एक-एक कर सभी दलित गरीबों केजनसंघारों के आरोपियों को बाईजत रिहा किया गया, 2015 विधानसभा चुनाव से पहले मालेके स्थानीय नेता सतीश यादव के हत्यारे छुट्टा घूम रहे हैं, लेकिन मनोज मंजिल जो दलित गरीबों की आवाज थे, सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता थे, भाजपाइयों ने राजनीतिक दुर्भावना से शिकार होकर केस में इनका नाम फसाया और आजीवन कारावास की सजा दिलवाया, भाकपा मालेका जन्म दमन के बीच प्रतिरोध के गर्भ से हुआ है, इसलिए सामंती सांप्रदायिक भाजपायों के द्वारा मनोज मंजिल सहित 23 कार्यकर्ताओं को जेल में डलवाने से यह लड़ाई नहीं रुकेगी, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए माले द्वारा जारी आंदोलन और तेजी से आगे बढ़ेगा, आरा ए डी जे 3 ने न्यायपालिका के वर्ग चरित्र को भी बदनाम करने का काम किया है, नेताओं ने मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को सुना गए।

Bihar News-CPI-ML MLA Comrade Manoj Manzil took out a protest procession.

आजीवन कारावास की सजा को समाप्त करने, माले नेता सतीश यादव के हत्यारे को अबिलंब सजा देने की मांग पर आगे आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया, नेताओं ने कहा कि जेलऔर दमन के जरिए दलित गरीबों के सम्मान,अधिकार,लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई को दबाया नहीं जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स