Bihar news भूमिहीनों को भूमि का पर्चा देने को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा माले ने बैरिया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर सभा किया।सभा के पुर्व बैरिया बाजार,थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय होते प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि सरकार का महत्वाकांक्षी योजना जिसमें सभी गरीबो को 5 डिसमिल जमीन, जो भूमिहीन है, उनको सरकारी जमीन या खरीदकर देना है। लेकिन सरकार के इस योजना को अंचल कार्यालय के माध्यम से कहीं भी लागू नहीं कराया जा रहा है। गरीब भूमिहीन पूर्व में दर्जनों बार आवेदन भरकर दिया है लेकिन अंचल कार्यालय आज तक सर्वे नही कराया। अपने स्तर से भी अँचल कार्यालय कुछ पहलकदमी नहीं लेता है। इनके राजस्वकर्मी दलालों को रखकर रिश्वत वसूल करवाते है। जहां कहीं भी गरीब सरकाटी गैरमजरावा, सीलिंग, बंदोबाली की जमीन पर बसे हुए हैं उनको जमीन की कामजी दातावेज अंचल प्रशासन उपलब्ध कराने के बजाय उसे उजाड़ने में लगा है। गजरवा बाज़ार के गरीबों को उजाड़ दिया। प्रखण्ड मुख्यालय से जुड़े खाना 289 खेसरा 1941 में वर्षों पूर्व गरीबों के कुल 19 परिवारों को बंदोबस्त किया है, लेकिन उसी जमीन में बसे दर्जनों अन्य परिवारों को उजाड़ने के लिए अंचल थाना के साथ मिलकर गरीबों को प्रताडित कर रहा है। आज के धरना के माध्यम से हम मांग करते है कि उपरोक खाना खेसरा में बसे दर्जनों परिवारों को पुलिस के माध्यम से प्रताड़ित करने के बजाय ऐसे जमीन में बसे प्रखंड के सभी गरीबों का सर्वे करा / आवेदन लेकर उन्हे प्रचा दिया जाय। तथा प्रधानमंत्री आवास दिया जाए। माले नेता सह मुखिया महासंघ के प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि
प्रखण्ड के सिसवा सरैया पंचायत के वार्डन-4 में वर्षों से बसे गरीबों के परिवारों में बंटवारा के बाद वास/ आवास जमीन की कमी की वजह से नारकीय जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें आवास भूमि की जरूरत है। आवास भूमि के लिए मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिए किंतु अंचल कार्यालय में आवेदन गायब कर दिया जाता है। वहां खाता 204 खेसरा 86 रकबा 12 बिगहा में है।लेकिन उनको कागजी रूप नहीं दिया जा रहा है।हम मांग करते है कि उन सभी के जमीनों को कागजी रूप दिया जाय तथा जिसको वास भूमि की जरूरत है उनको भी वास भूमि दिया जाए।सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि तथवानंदपुर पंचायत के महावीर यादव के टोला के SC परिवारों को वासभूमि के लिए जमीन बंदोबात वर्ष 1986 में हुआ लेकिन अंचल प्रशासन के रिश्वत खोरी व लापरवाही या कहिए कि प्रशासन के दलित विरोधी रवैये के वजह से उसका नापी नहीं कराया जा रहा है। अतिक्रमणकारीयों को दलितों को प्रताड़ित करने की छूट दी गई है। जिस वजह से दलितों को अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रह है। ऐसे में हम मांग करते हैं कि आपरेशन दावल दहानी के तहत कब्जा दिलाया जाये। माले नेता ठाकुर साह ने कहा नितीश सरकार ने वर्षो पूर्व बनाये गये इन्दिरा आवास योजना के पुराने लाभुको को मरम्मत के लिए रुपया देना है किंतु सब ठंढा बस्ता में डाल दिया गया है। बैरिया पंचायत समेत सिसवा सरेया के वार्ड न 4 के महादलितों को मरम्मत योजना का अब तक लाभ नहीं मिला। हम मांग करते है कि बैरिया समेत सिसवा सरैया समेत प्रखण्ड के गरीबों को समय सीमा निर्धारित कर रुपया उपलब्ध कराया जाय।
मोजम्मिल हुसैन ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में दाखिल खारिज करने में 2000 से 10,000 रुपया तक वसूल किया जा रहा। जो रुपया नहीं दे रहा है उसका दाखिल खारिज में कोई त्रुटी बता आवेदन रद्द कर दिया जा रहा है ।कर्मचारी यह खुलेआम कहते है कि हमको अंचल अधिकारी को रूपया देना पड़ता है। वे दलाल क माध्यम से रुपया वसूल कराते है। हम धरना के माध्यम से मांग करते हैं कि दाखिल खारिज में रिश्वतखोरी पर रोक लगाया जाय।मोती लाल मुखिया ने कहा कर्मचारियों के अंचल कार्यालय या पंचायतों में नहीं बैठने से रिश्वतखोरी बढ़ी है। बेतिया में कार्यालय खोलकर वहाँ दलालों के माध्यम से अंचल अधिकारी रुपमा वसूल कराते हैं। इसपर रोक के लिए बैरिया प्रखण्ड मुख्यालय में कर्मचारियों को रखने की गारंटी किया जाए।बिनोद कुशवाहा ने कहा बैरिया सिमवा सरैया, तधवानंदपुर, बगही रतनपुर, मलाही. बलुला, बगही बघम्बरपुर व फुलियारखांड़ पंचायतों के आवास रिपेयरिंग का रूपमा अबिलम्ब दिया गया। तथा यूरिया के काला बाजारी पर रोक लगाया गया।
रवि कुमार ने कहा कि तथवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में नल जब में गड़बड़ीऔर रोड़ पर पानी जमने की जांच किया जाए और जल जमाव से निजात दिलाया जाए। हारून गद्दी ने कहा गंजारवा बाजार में उजाडे गए लोगों को वासभूमि दिया जाय। मौके पर अनील सिंह,शिव प्रशन मुखिया,धामू चौधरी,मंजर मुखिया,मुखलाल मुखिया, नगीना मुखिया, लाल बाबू मुखिया,जवाहीर मुखिया, प्रभा देवी, मुंशी लाल मुखिया,राज कुमार मुखिया,भरत मुखिया, अम्बिका मुखिया,नकछेद मुखिया,प्रभु मुखिया,जिउत मुखिया,खेदु मुखिया ,शिव पुजन यादव आदि मौजूद थे।




