Bihar news नाला के अतिक्रमणकारियों पर निगम का चला बुलडोजर
29 अप्रैल से लगातार रात दिन हो रही है नालों की सफाई
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर निगम के नालों की उड़ाही व अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करने में लगी है। पिछले वर्ष निगम क्षेत्र के जल जमाव और निकासी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस बार नालों की सफाई व अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही का बागडोर स्वयं ले रखा है। जिसको लेकर निगम के नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद को पूर्ण स्वतंत्रता अतिक्रमण हटाने को दे दिया है। किसी भी मुख्य नालों से लेकर सभी सहायक नालों पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भय मुक्त वातावरण में पूरे पुलिस बल की मौजूदगी में बेधड़क जेसीबी चला रहे हैं। जिसका नतीजा यह देखने को मिल रहा है कि तीन से चार दशकों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को भी नेस्तनाबूद कर नालों के सिल्टेशन को निकाला और जल निकासी को सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि वर्षा होने के बाद भी निगम क्षेत्र जल जमाव की समस्या से ना जूझे और तत्काल वर्षा के पानी नगरों के मुख्य नालों से निकलता जाए।
इसी कड़ी में मीना बाजार चौक से लेकर जंगी मस्जिद होते हुए खुदा बक्स चौक तक के नालों पर बने अतिक्रमण को हटाकर नालों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण मुक्त नालों की सफाई यातायात आवागमन को लेकर नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद ने रात्रि में कराए जाने का निर्देश दिया। वहीं सड़कों के भी अतिक्रमणों को भी हटाया गया ताकि जाम की समस्या ना उत्पन्न हो।
वहीं आयुक्त श्री प्रसाद ने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट रूप से स्वयं अतिक्रमण हटाने की पहल करने का आह्वान किया ताकि आपके ही निगम को बरसात के समय डूबने से बचाया जा सकें। यदि बरसात पूर्व निगम के नालों की उड़ाही नहीं की जाएगी तो जल निकासी की समस्या पूर्व के समयों की तरह बनी रहेगी और आप जनता ही निगम के कार्यों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करेंगे। इसलिए निगम को स्वच्छ और जल जमाव मुक्त करने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।