Bihar news शरीर में संक्रमणकारी वायरस से लड़ने वाला एंटीबॉडी बनाना है कोरोना का वैक्सीन: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया : नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के जानलेवा बनने से बचाने के लिए दिया जा रहा यह वैक्सीन शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को काफी मजबूत बनाने वाला है। यह शरीर को संक्रमणकारी वायरस से बचाने के लिए हमारे ‘इम्यून सिस्टम’ यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है। श्रीमती सिकारिया सोमवार अपने गृह वार्ड 24 के लालबाजार स्थित पतालेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में बोल रहीं थीं।
उन्होंने लोगों को जागरूक व सचेत करते हुये कहा कि यह वैक्सीन, कोरोना के आक्रमणकारी वायरस से लड़ने में पूरी तरह सक्षम होने के साथ कोरोना से बचाव की भी फुलप्रूफ व्यवस्था है। विशेषज्ञ बतातें हैं कि यह हमारे शरीर में एंटीबॉडीज बनाता है, जो संक्रमण से लड़ने में हमारे शरीर की निर्णायक मदद करता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वार्ड 24 में अब तक दर्जनभर से भी अधिक वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का रिकॉर्ड बना है।
इधर एक सप्ताह में दो या तीन शिविर लग रहे हैं। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाते हुये कहा कि अपने पूरे शहर विशेष कर अपने वार्ड क्षेत्र को कोरोना थर्ड फेज की आशंका को लेकर टीकाकरण की सुरक्षा घेरा से फुलप्रूफ बनाया जा रहा है। मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी, इंदल कुमार, अनुराग चतुर्वेदी, परमजीत सिंह का काफी योगदान रहा।