Bihar News: कोरोना कहर के बीच निर्माण मजदूर यूनियन ने मई दिवस मनाया गया

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया कोरोना कहर के बीच भाकपा-माले के जिला नेता सह ऐक्शन जिला अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रवि की अध्यक्षता में अपने निवास स्थान जगजीवन नगर बेतिया में अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस ( मजदूर दिवस ) मनाया गया। अमेरिका के शिकागो के शहीदों को लाल सलाम, कोरोना महामारी पर रोक लगाओ, ऑक्सीजन – वैक्सिंग और बेड का व्यवस्था करो, देश की जनता को उचित इलाज की व्यवस्था करो, माइग्रेंट वर्कर्स सहित सभी मज़दूरों को कोरोना काल में प्रति महीना 6000 रुपये की सहायता दो,
भाकपा-माले जिला नेता सह ऐक्शन जिला अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रवि ने मई दिवस के शहीदों को सलाम करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को मई दिवस के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरुआत 1886 में शिकागो शहर से शुरू हुई थी। शिकागो के अमर शहीदों और महान-मजदूर नेताओं जिनकी कुर्बानी से दुनिया के मजदूरों को 8 घंटे कार्य दिवस और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी का हक मिला। आगे उन्होनें कहा कि मोदी सरकार मजदूर-किसान विरोधी सारे क़ानून वापस ले,जन स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करें ! जन – विरोधी मोदी सरकार और कॉर्पोरेट राज को ध्वस्त करने तथा विश्व मजदूर दिवस पर हम भारत के 85-90प्रति शत मेंहनतकशो को अपने हक लेने के सतत संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। आगे मजदूरों को संबोधित करते हुए रवीन्द्र रवि ने कहा कि धर्म हमेशा राजनीति और राजनीति से बने समाज का भी सत्यानाश कर देता है। ऐसे राजनीतिक धार्मिक समाज में तर्क और तथ्य को समझने की क्षमता समाप्त हो जाती है। यही काम मोदी सरकार कर रहीं हैं। इस प्रकार की राजनीति को मेहनतकश वर्ग को खारिज करना होगा। मौके पर वार्ड पार्षद श्रमती रीता रवि, विकास कुमार, वैष्णवी,नर्मता कुमारी,देवेश कुमार वगैरह कार्यकर्त्ता गण,उपस्थित थें। फोटो