Breaking Newsबिहार

Bihar News : बढती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसकार्यकर्ताओं ने सोनपुर मे निकाला साईकिल रैली

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर प्रखंड मुख्यालय के गांधी आश्रम से चलकर सैकड़ों लोगों ने सोनपुर स्टेशन होते हूए भरपूरा लालु यादव चौक तक शनिवार को महंगाई के खिलाफ साईकिल रैली निकाला।

साईकिल रैली मे सभी साईकिल मे महंगाई के खिलाफ भष्टाचार के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थों के बढते कीमत के खिलाफ तख्तियां लिख कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हूए साईकिल रैली के नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने संबोधित करते हूए कहा कि मोदी जी कहते थे कि बहुत हूई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार।देश की जनता ने मोदी की सरकार तो बना दिया लेकिन आज जनता कह रही है कि मोदी200रूपया सरसों तेल पेट्रोल103 डीजल 100 गैस1000रूपये हो गया है।जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कठोर कारवाई की जाए।गरीबों के राशन मे सिर्फ चावल और गेहूं ही नही।जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि महंगाई नही रोक सकते तो गद्दी छोड़े।देश मे महंगाई भष्टाचार वेरोजगार से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।हर माह मे महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी।गरीबों का जीना मुहाल हो गया है।इस साईकिल मार्च मे शामिल रहे राम विनोद सिह विलायत हुसैन मोहन कुमार अरविंद सिंह सोनु कुमार विजय प्रकाश बबलू राम,समीर खान सोहन कुमार सहित सैकड़ों लोग इस साईकिल रैली मे शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स