Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सी पी आई (एम )का तांगा यूनियन एवं रिक्शा मजदूर ब्रांच का सम्मेलन संपन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) बेतिया -मझौलिया कमेटी के अंतर्गत तांगा यूनियन ब्रांच एवं रिक्शा मजदूर ब्रांच का सम्मेलन ब्रांच मंत्री राजदा बेगम तथा पार्टी के सचिव मंडल सदस्य शंकर कुमार राव के झंडोत्तोलन तथा कामरेड झून्ना मियां की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

Bihar News Conference of Tanga Union and Rickshaw Workers Branch of CPI(M) concluded
सम्मेलन के पूर्व शहीद बेदी पर फूल माला अर्पण करते हुए पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सम्मेलन का विधिवत उद्घघाटन करते हुए जिला कमेटी सदस्य नीरज बरनवाल ने कहा कि आज नीतीश और नायडू के सहारे चलने वाली सरकार में लगातार अल्पसंख्यकों तथा दलितों पर हमले हो रहे हैं विशेष कर मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं। बुलडोजर राज तथा गौ रक्षा के नाम पर मांब लिचिंग जैसी घटनाओं में कमी नहीं आई है, उल्टे बढ़े हैं।मजदूरों को न तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है और ना ही इस बात की गारंटी है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं रहेगी ।गरीबों तथा भूमि हीनों को 5 डिसमिल जमीन नहीं दी जा रही है। दाखिल खारिज में भी भयंकर लूट खसोट मचा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है । मजदूरों के हक में जो 44श्रम कानून बने थे, उसे ये क्रेन्द्र की सरकार 4 संहिता लाकर मजदूरों पर कुठाराघात हमला कर रही है।अतः इस सरकार के विरुद्ध एक सशक्त आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है । सम्मेलन को रिक्शा मजदूर सभा भवन के महासचिव कामरेड शंकर कुमार राव ने अभिन्नदन किया।
सम्मेलन में शाखा मंत्री राजदा बेगम तथा झून्ना मियां ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसपर बुटी साह,मोटर राम,सुबोध राम,विजय जी,चन्द्रिका राम,बिगन साह, मंजूर मियां मोहम्मद गुलाम, इन्द्रदेव साह,ललन, खुर्शीद पासवान , छोटे लाल साह,आसमहम्द ने अपने विचारों को रखा। अंत में नई5 सदस्यीय शाखा कमेटी का चुनाव हुआ जिसमें शाखा मंत्री राजदा बेगम तथा रिक्शा मजदूर ब्रांच के शाखा मंत्री झून्ना मियां चुने गई।

Bihar News Conference of Tanga Union and Rickshaw Workers Branch of CPI(M) concluded
इस सम्मेलन का समापन करते हुए लोकल मंत्री सुशील श्रीवास्तव में बताया कि इसी 26 अक्टूबर को बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी का सम्मेलन इसी तांगा स्टैंड के परिसर में होगी जिसकी तैयारी चल रही है । सम्मेलन में इस शाखा के सभी साथी डेलीगेट होंगें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स