Bihar News-लोकप्रिय महान शिक्षाविद स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद गुप्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर । प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव के आवास पर प्रखंड क्षेत्र में साइंस शिक्षक के रूप मे लोकप्रिय शिक्षाविद् सह महान समाजसेवी स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद गुप्ता के निधन उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर अनेक समाजसेवी, शिक्षाविद् सह गनमाण लोग उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित किया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि स्वर्गीय राजेश्वर बाबू प्रखंड क्षेत्र में साइंस शिक्षक के रूप में काफी लोकप्रिय थे . उच्च विद्यालय राजापाकर, दयालपुर उच्च विद्यालय एवं वैशाली उच्च विद्यालय में शिक्षण कार्य किया. तथा सेवानिवृत्ति उपरांत राजापाकर बाजार में निजी कोचिंग सेंटर चलाकर छात्र-छात्राओं को काफी दिनों तक शिक्षा दिया. वे मूल रूप से नेपाल बॉर्डर पर स्थित परिहार थाना क्षेत्र के नोचा ग्राम निवासी थे. ज्यादा तबीयत खराब होने पर उनके परिजन उन्हें अपने घर लेकर चले गए थे. जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस लिया. वही उनके निधन की खबर से प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में भी शोक की लहर दौड़ गई. उनके सम्मान में सभी निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान आज बंद रहे.
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री सह लोकसभा प्रत्याशी शिवचंद्र राम, पूर्व प्रमुख ममता देवी, तपसी प्रसाद सिंह, लक्ष्मण प्रसाद यादव, अजय मालाकार, राम अवतार साह ,मोहन प्रसाद, भगवत साह ,विमल ठाकुर ,राजीव चंद्रवंशी, रामबाबू राय ,लालबाबू ठाकुर, बिंदेश्वर राय ,अमरजीत कुमार, प्रमोद वर्मा ,नीरज वर्मा, राम इकबाल राय, हरिनंदन कुमार, कृष्णानंद कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं.