Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ 4 जुलाई से 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

हाजीपुर, जुलाई।
नीति आयोग द्वारा चयनित बिहार के 27 जिला के 61 प्रखंडों में से एक वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में दिनांक 4 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इसके अंतर्गत कुल सात विभागो के 39 संकेतकों का चयन किया गया जो इस प्रकार है।
स्वास्थ्य विभाग के 7 संकेतक, पोषण विभाग के 7 संकेतक, शिक्षा विभाग के 11 संकेतक, कृषि विभाग के 3 संकेतक, सामाजिक विकास विभाग के 3 संकेतक, आधारभूत संरचना विभाग के 3 संकेतक, पेयजल विभाग के 1 संकेतक, स्वच्छता विभाग के 1 संकेतक और वित्तीय समावेशन के एक संकेतक का चयन किया गया है। संपूर्णता अभियान के तहत आगामी तीन महीने में इनमे से चार विभागो के कुल 6 संकेतको के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु काम किया जाना है जो निम्न है।
स्वास्थ्य विभाग के तीन इंडिकेटर निम्न है।
गर्भावस्था के प्रथम तिमाही में पंजीकरण और प्रसव पूर्व जांच 100 प्रतिशत सुनिश्चित करना।
लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध 100 प्रतिशत लोगों का मधुमेह की जांच।
लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध 100 प्रतिशत लोगों का उच्च रक्तचाप की जांच
पोषण विभाग के एक इंडिकेटर बाल विकाश परियोजना योजना के तहत लक्षित शत प्रतिशत गर्भवती महिला को पूरक पोषाहार से आच्छादित करना।

Bihar News-Completeness campaign started from July 4 under the Aspirational Block Program in Lalganj block of Vaishali district.
कृषि विभाग के एक संकेतक लक्ष्य के अनुरूप मिट्टी का नमूना एकत्रित कर उसके जांच के उपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना।
सामाजिक विकास विभाग के एक संकेतक गठन किए गए कुल स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग राशि उपलब्ध कराना
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती नीलम ने बताया कि इस कार्यक्रम के बेहतर संचालन और सफलता हेतु सभी स्बंधित विभागो के पदाधिकारी की बैठक कर आगामी तीन महीने के लिए उक्त 6 सूचकांकों के ऊपर कार्ययोजना बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया गया था, जो उनके स्तर से प्राप्त हो गया है। इसके आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समेकित कार्ययोजना बनाकर जिला योजना पदाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत नीति आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पे अपलोड कर दिया गया है।
इनके द्वारा यह भी बताया गया कि 4 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय मे इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें जिला पदाधिकारी, नीति आयोग के अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी और जन प्रतिनिधि भाग लेंगें।

Bihar News-Completeness campaign started from July 4 under the Aspirational Block Program in Lalganj block of Vaishali district.
इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय से पंचायत स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे जागरूकता संबंधी स्टॉल,मशाल रैली, जागरूकता रैली, पौष्टिक मेला, पोस्टर प्रतियोगिता, समूह बैठक, ग्राम सभा ,स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि हर घर तक इस कार्यक्रम की पहुंच बन सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स