Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों को कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी।

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में समन्वय एवं विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में पश्चिम चम्पारण जिला में समन्वय एवं विकास से संबंधित विषयो की गहन समीक्षा की गयी। इस बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा की गयी।Bihar news: Complete the works on time by establishing coordination: District Magistrate.

इस बैठक में मुख्यतः जिला के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में बिहार सरकार की विकास योजनाओं अंतर्गत पंचायत भवन निर्माण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, आइएचएचएल इंट्री योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण योजना, गीला व सुखा कचड़ा निस्तारण योजना, मनरेगा योजना आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में निर्माण कार्य हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करना, गुणवतापूर्ण निर्माण कार्य, नियमानुसार ससमय भुगतान आदि विषयों पर चर्चा की गयी।

Bihar news: Complete the works on time by establishing coordination: District Magistrate.

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य ससमय गुणवतापूर्ण कराने हेतु आ रही सभी बाधाओं की समस्या का समाधान प्रखंडों के पदाधिकारी, अभियंता व अन्य पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया एवं निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी वर्षा प्रारंभ होने के पहले आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करें। अपने कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वयं से समाधान नहीं होने की स्थिति में अपने वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में लाएं। जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि आप सभी पदाधिकारी निचले स्तर के पदाधिकारी हैं। आपके द्वारा किया गया कार्य ही जिलास्तर पर नजर आता है एवं जिला का प्रतिशत अन्य जिलों के मुकाबले नजर आती है। उन्होंने कहा कि किसी भी मजदूर को योजना अंतर्गत कार्य कराने के उपरांत यथाशीघ्र नियमानुसार मजदूरी का भुगतान करें। भुगतान न होने की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। मनरेगा योजना अंतर्गत दी गयी लक्ष्य के शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु शीघ्र कार्य कराएं। इसके लिए किये जा सकने वाले सभी उपायों को नियमपूर्वक अपनाएं।

उप विकास आयुक्त द्वारा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य कराने के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि बरसात शीघ्र आने वाली है। इसलिए समय रहते वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न करायें। इसके लिए जगह को चिन्हित करने आदि सभी कार्य शीघ्र करायें। सभी कार्य कराने हेतु एक दल का गठन करें एवं उन्हें अलग-अलग जगहों पर प्रतिनियुक्त कर कार्यभार सौंपे ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके। सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कार्य शीघ करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

मनरेगा योजना अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त कार्यो ंको शीघ्र ईमानदरी व पारदर्शिता से पूर्ण कराने का आदेश पदाधिकारी (पीओ) को दी गयी। इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश भी दिया गया। विघ्न आने की स्थिति में वरीय पदाधिकरी के संज्ञान में लाने एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का परामर्श दिया गया।
उपस्थित सभी अभियंताओं को निर्माण कार्य पूर्ण करने, भूमि की उपलब्धता कार्य पूर्ण करने आदि कार्य हेतु सभी सक्षम पदाधिकारियों से सहयोग सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि पदाधिकारी से नियमित रूप से स्वयं स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सफल एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में उपस्थित पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए उत्साहित करने का कार्य किया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र का कार्य ससमय पूर्ण करायेंगे।Bihar news: Complete the works on time by establishing coordination: District Magistrate.

इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, बेतिया, अरूण प्रकाश सहित भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भवन प्रमंडल, एलएईओ 1 एवं 2, लघु सिंचाई अभियंता गण, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलों के अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स