Bihar News-बिहार जाति आधारित गणना के शेष बचे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं- जिलाधिकारी

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।बिहार जाति आधारित गणना को लेकर आज माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में राज्य में जातीय आधारित गणना को हरी झंडी मिल गयी है।माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 को अंतरिम रूप से स्थगित करने संबंधी आदेश को वापस ले लिया गया है।
उक्त के आलोक में बिहार जाति आधारित गणना के शेष बचे कार्यों को पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी वैशाली के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी चार्ज अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का वैशाली जिले में 80% कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा यथाशीघ्र कार्यों को पूर्ण कराई जाए।