Bihar news सामुहिक हनुमान चालीसा से होता है सकारत्मक ऊर्जा का संचार, विहिप बजरंग दल का प्रयास सराहनीय :गरिमा सिकारिया

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया:
हर मंगलवार होने वाले विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला कार्यालय पर साप्ताहिक सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में देर शाम बेतिया की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया शामिल हुई।
हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद ग्रहण कर विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में चलने वाले सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ को सकारत्मक पहल एवम ऊर्जा का स्त्रोत बताया ।
श्रीमती सिकारिया ने कहा आज युवा पीढ़ी के साथ इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ करना सुखद अनुभव रहा। विहिप के तत्वावधान में चलने वाले इस सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में सभी की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए। मौके पर उपस्थित विभाग मंत्री विनय कुमार ने बताया पिछले दिनों विहिप बजरंग दल के बजरंगियों ने मूसलाधार बारिश में हनुमान चालीसा का पाठ किया था, जिसे देख पूर्व सभापति ने बजरंगियों को बरसात से बचने हेतु बरसाती (रेन कोट) देने की घोषणा की थीं, जिसे आज श्रीमती सिकारिया ने विहिप कार्यालय पर सामुहिक हनुमान चालीसा के दौरान बजरंगियों को सुपुर्द कर आशीर्वाद लिया।
साथ ही सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के प्रकल्प चलाने हेतु पूरे विहिप परिवार का आभार व्यक्त किया वहीं भेंट स्वरूप रेन कोट पाकर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी निवर्तमान सभापति का आभार जताया। मौके पर जिला संयोजक सोनू कुमार, जिला मंत्री रमण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी, जितेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, आयुष बर्णवाल, सुधांशु, अर्जुन मिश्रा, अतुल, गुलशन,अभिषेक, सुभाष , धीरज, विजय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।