Breaking Newsबिहार
Bihar News: कालेज की नामित अध्यक्ष का पुरजोर विरोध

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ-नव नामित अध्यक्ष द्बारा महाविद्यालय मे शासीनिकाय एवं प्रबंध समिति गठित करने को लेकर बुलाई गई बैठक का आज रामलखन सिह अबध महाविद्यालय प्रेमराज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने बहिष्कार कर दिया है। बताते चले कि महाविद्यालय प्रेमराज के मुख्य द्बार पर आज तीन दिनो से नव नामित अध्यक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है।
कर्मचारी संघ नव नामित अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिह के विरोध मे धरने पर डटे है।बैठक के बहिष्कार के बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अबधेश कुमार तिवारी ने अपने जारी पत्र मे टी आर चुनाव कु बैठक का बहिष्कार की पुष्टि कर दी हैःनाम निर्गत पत्र मे यह भी कहा है कि वे विचारों परांत आगामी17जुलाई तक सूचना देगें की इस बाबत बैठक कब होगी।