Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news शहर की साफ सफाई, विकास कार्य में जगजीवननगर वासियों का भागीदारी मूल्यवान:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जगजीवन नगर स्थित काली माता मंदिर मुहल्ले के हजारों महिला-पुरुषों के लिए आस्था का एक मुख्य केंद्र हैं। जहां दर्शन के लिए पहुंची नगर निगम की नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया का मुहल्ले वासियों ने भरपूर स्वागत किया।सफाई करने वालों शामिल लोगों में 70 से 80 फीसदी लोग नगर निगम के सफाईकर्मी या उनके परिजन व रिश्तेदार थे। मौके पर मौजूद निवासियों ने गरिमा देवी सिकारिया का आभार जताया कि एक मौखिक अनुरोध पर उन्होंने मंदिर परिसर की फर्श का पक्कीकरण अपने निजी कोष से करवा दिया। तब श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफसफाई में आप में से बहुतों के अतिरिक्त इस मुहल्ले के अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। आप सबके बीच आकर और अपने पास आप सबको मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने नगर निगम परिवार के साथ हूं। एक परिवार जैसे सम्बंध से इस मुहल्ले के काली माता मन्दिर के फर्श का पक्कीकरण बहुत छुटी बात है। बल्कि जगजीवन नगर के सफाईकर्मी व अन्य नगर निगम कर्मिगण के सेवा और कार्य के लिए मैं आजीवन आप सबकी ऋणी रहूंगी।इसी क्रम श्रीमती सिकारिया द्वारा अपने निजी कोष सम्पन्न मंदिर परिसर के पक्कीकरण का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स