Bihar news : बच्चों में बढ़े वायरल बुखार के प्रकोप से बचाव के लिये साफ सफाई व सजगता जरूरी:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बच्चों में बढ़े वायरल बुखार के प्रकोप से बचाव के लिये साफ सफाई व सजगता जरूरी है। क्योंकि अभी निमोनिया व वायरल बुखार का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बेतहाशा बढ़े प्रकोप के कारण केवल सरकारी सुविधा व व्यवस्था से इस स्थिति से निपटना कठिन हो रहा है। उक्त बातें नगर परिषद की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कही।
वे शनिवार की शाम हरिवाटिका चौक के ‘आद्या चाइल्ड केयर’ का उद्घाटन करने के समय पहुंचे लोगों के बीच बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि अभी के बदलते मौसम में बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतने की अभी ज्यादा जरुरत है। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने क्लिनिक के चिकित्सा अधिकारी द्वय डॉ. रवि रंजन कुमार व डॉ. कमलेश कुमार के स्तर से प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क परामर्श देने व अन्य दिन भी मामूली कंसल्टेशन फी लेने की घोषणा का स्वागत किया। वही गॉवरमेंट मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि रंजन कुमार ने बताया कि बीमार बच्चे स्वस्थ होने के लिये उचित इलाज के साथ साफ सफाई के साथ सजगता भी जरूरी है। आज कल बच्चे पेट दर्द, बुखार व जुकाम से बहुतायत पीड़ित रहे हैं।
ऐसे बच्चों की उचित साफ सफाई रखने के साथ केवल ताजा खाना एवं उबला हुआ पानी पिला हल्का खाना दें और बारिश में न भीगने दें। एक या दो दिन में बुखार ठीक नहीं होने पर डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। कार्यक्रम का संचालन क्लिनिक के व्यवस्थापक आदित्य बच्चन ने किया। उन्होंने बताया कि सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे खुले रहने वाले इस क्लिनिक में छोटे बच्चे व नवजात के लिये भी आधुनिक उपकरणों से लैस आईसीयू अर्थात नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) की सुविधा उपलब्ध है।
उद्घाटन के मौके पर उपस्थिति गणमान्य लोगों में छठु शर्मा, राधेश्याम पटेल,आशीष गुप्ता,
मो. मेराज अली,अजीत मिश्रा,सुजीत मिश्रा,बादल सिंह, शैलेश बच्चन, प्रदीप कुमार राय उर्फ चुन्नू राय, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, रणधीर कुमार वर्मा , विकास कुशवाहा, शिवम सिंह, विजय ठाकुर, प्रेम चंद्र साह आदि उपस्थित रहे।