Bihar News : बदलकर व्यवहार करे कोरोना पर वार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर प्रखंड विकास पदी को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के माध्यम से एवं डीएफ आईडु के सहयोग से कोविड19से बचाउ हेतु स्वच्छता सामग्री के रूप मे हैड सेनीटाई05लीटर जारहेड वाँस शौचालय सफो ब्रस हारपीक इत्यादि दर्जनों सामान दिया गया इस अ्सर पर आगा खान संस्था के कंसलेट इकबाल शेख ने बताया कि कोविड19से बचाब हेतू जनजागरूकता को लेकर आगा खान2020से काम कर रही है।और अभी वर्तमान समय मे बिदुपुर प्रखंड को 1000%वेक्सिनेशन के पूरा करने हेतू समुदाय को जागरू करने कि कार्य कर रही है।
अस्वच्छता का खतरा महशूस होता हो इसका प्रयोग करे एक तभु तो होगा पूरा होगा।बदलकर व्यवहार करे कोरोना पर वार स्लोगन यह स्वच्छता सामग्री से सभी प्रखंड कर्मियों को उपयोग मे लाने तथा नियमित अभ्यास मे लाने हेतू हमलोग पूरी से सजग रहेगें।मौके पर आलोक कुमार मकरध्वज कुमार प्रखंड कार्यालय से बड़ा बाबु नजीर दिलीप कुमार आदि लोग शामिल थे।