संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।आज दिनांक13/03/2021को केन्द्रीय चयन (पर्षद सिपाही भर्ती),बिहार द्बारा दिनांक14/03/2021 एवं21/03/2021 को आयोजित सिपाही लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने हेतू जिलाधिकारी के निर्देशानूसार अपर समाहर्ता वैशाली ने सभी प्रतिनुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं केनद्राधीक्षक को निदेश दिया कि जिलाधिकारी एवं अधीक्षक द्बारा जारी संयुक्त आदेश का अनुपालन करेगे।निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएंगे।फ्रीस्किग अच्छे से करेगे।लड़कियों को अलग रूम मे जांचे।