Bihar News-हाजीपुर नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि को चिन्हित करने के लिए चलेगा अभियान -जिलाधिकारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।निकट भविष्य में आने वाली सरकार की परियोजनाओं के लिए जमीन की आवश्यकता को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर और अंचलाधिकारी हाजीपुर के साथ कौनहारा घाट से टाउन थाना होते हुए गंडक कॉलोनी एवं सर्किट हाउस के पास की कॉलोनियों तथा घूरदौर पोखर तक के क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर एक-एक भवन और वहां परिसर में खाली पड़ी जमीन की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी गंडक प्रोजेक्ट कार्यालय भी गए और वहां पर संबंधित वार्डों का भू नक्शा( चादर) मंगवा कर देखें।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि आज ही अंचलाधिकारी हाजीपुर, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, गंडक प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता एवं नगर प्रबंधक नगर परिषद हाजीपुर को शामिल करते हुए एक टीम बना दी जाए जो गंडक कॉलोनी की 7.6 एकड़ भूमिका पूर्ण सर्वे कल ही करेगी और बताएगी कितनी भूमि में भवन बना है और और कितनी भूमि खाली पड़ी है ।
यह टीम ये भी देखेगी कि कितने भवन जर्जर है जिसे ध्वस्त किया जा सकता है ।उसकी प्रतिवेदन देंगे और सभी का नजरी नक्शा बनाएंगे।जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी और नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल दिनांक 18 नवम्बर को समाहरणालय सभाकक्ष में नगर क्षेत्र के सभी वार्डों का चादर लेकर बैठे और सभी सरकारी जमीन रकबा के साथ चिन्हित कराएं