Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शिकार करने को आए, शिकार हो के चले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

शिकार करने को आए, शिकार हो के चले। यह हाल हुआ उन दो युवकों का जो पांच बम लेकर बाईक से जंगली सूअर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे थे कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठ मझरिया ग्राम के पास बम फट गया और दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गये।

 

Bihar News came to hunt, left after becoming prey

जिन्हें ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ी ग्राम निवासी रामनारायण मांझी एवं रामप्रवेश यादव के रूप में की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।Bihar News came to hunt, left after becoming prey

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स