संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
शिकार करने को आए, शिकार हो के चले। यह हाल हुआ उन दो युवकों का जो पांच बम लेकर बाईक से जंगली सूअर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे थे कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठ मझरिया ग्राम के पास बम फट गया और दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गये।

जिन्हें ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ी ग्राम निवासी रामनारायण मांझी एवं रामप्रवेश यादव के रूप में की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।