Breaking Newsबिहार

Bihar News-आंतरिक संसाधन की बैठक कर जिलाधिकारी ने दिया राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला राजस्व शाखा द्वारा तैयार की गई प्रतिवेदन के आधार पर आंतरिक संसाधन की बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारियों को विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को माहवार प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर वैशाली के द्वारा बताया गया कि जिला को 72521 लाख का लक्ष्य प्राप्त है जिसके विरुद्ध जून माह तक 13518 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है वार्षिक लक्ष्य का 18.64% रहा है। इसमें और तेजी लाने का निदेश दिया गया।

अवर निबंधक हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि जिला में रजिस्ट्री कार्यालयों को 32000 लाख का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त है जिसके विरुद्ध जून माह तक 6400 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य का 21% रहा है।इसमें हाजीपुर एवं महनार रजिस्ट्री ऑफिस के द्वारा 23%,पातेपुर के द्वारा 24%तथा लालगंज रजिस्ट्री ऑफिस के द्वारा 20% लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 9718 लाख के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रारंभिक तीन माह में 2113 लाख का राजस्व प्राप्त कर लिया गया है जो वार्षिक लक्ष्य का 22% रहा है। विद्युत विभाग के द्वारा 45,000 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध प्रारंभिक तीन माह में 9899 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य का 22% रहा है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनन विभाग को कोई वार्षिक लक्ष्य नहीं दिया गया है परंतु इस वित्तीय वर्ष के प्रथम 3 माह में 465.60लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है।

Bihar News-आंतरिक संसाधन की बैठक कर जिलाधिकारी ने दिया राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश
माप तौल विभाग के द्वारा 20.06 लाख, नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा 65.92 लाख,महनार के द्वारा 13.73लाख,लालगंज के द्वारा 5.08 लाख तथा नगर पंचायत महुआ के द्वारा 1.98 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है। मत्स्य विभाग के द्वारा 11.26 लाख,माप-तौल विभाग के द्वारा 20.06 लाख सहित जिला में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के प्रारंभिक 3 माह में 39205 लाख की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त की गई है जो लक्ष्य का लगभग 22% रहा है। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को राजस्व के मासिक लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि प्रारंभ से ही स्थिति ठीक रखने पर बाद में दिक्कत नहीं आएगी इसका ध्यान सभी पदाधिकारी रखेंगे।
बैठक मैं जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह सहित अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स