Bihar news : विद्यार्थियों में उत्तम ज्ञान और सद्गुण भर कर सफल जीवन के काबिल बनाते हैं शिक्षक: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर परिषद की निर्वतमान सभापति सह नगर निगम बेतिया की भावी मेयर उम्मीदवार गरिमा देवी सिकरिया ने स्टेशन चौक स्थित होटल भोला इन के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाओं को फूलमाला , अंगवस्त्र एवं कलम देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अरुण जोशी ने की एवं मंच का संचालन शिक्षक सुनील तिवारी एवं राहुल राज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजसेवी व राजनेता यादवेंद्र यादव रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। हमारे शिक्षक ही अपने विद्यार्थियों में उत्तम ज्ञान और सद्गुणों को भर कर उन्हें सफल जीवन के काबिल बनाते हैं। श्रीमती सिकारिया ने आगे कहा कि शिक्षकगण को समाज में अविरल ज्ञान का वह स्रोत बताया गया है, जो हम विद्यार्थियों के भाग्य का निर्माण करते हैं।
इसीलिए आज आप सभी गुरुजनों का वंदन,अभिनन्दन और शतत नमन! वहीं शिक्षक नेता राहुल राज , विपिन प्रसाद , लवली कृष्णा , राधाकांत तिवारी , ममता शिखा आदि ने बताया कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है जो कि हम सभी के लिए काफी गर्व और सम्मान की बात है। कार्यक्रम में ममता शिखा , लवली कृष्णा , कुमारी नेहा , सोनी कुमारी , पल्लवी चौबे , रीतू कुमारी , सोनम झा , राहुल राज , बिपिन प्रसाद ,सुनील तिवारी , उपेन्द्र कुमार , रविन्द्र कुमार सिंह , अविनाश कुमार , तारिक हुसैन , दीपक कुमार बरनवाल , नवीन कुमार गुप्ता , प्रवीण कुमार , राजन कुशवाहा , रितेश कुमार , अमित कुमार , सत्येंद्र कुमार , रितेश बरनवाल , नूरुद्दीन म० सलीम , आजाद कुमार , मनीष कुमार , बृजेश कुमार , अनिल कुमार राव , शैलेश कुमार , इंद्रजीत मिश्रा , निशांत कुमार जुगनू , रोचक राज , फनींद्र दुबे , म० इरशाद , फहीम हैदर , नसीम अख्तर , सुजीत कुमार राव , सुनील सिंह , स्नेह सौरभ , फिरोज आलम , शाकिर हक , सुजीत कुमार , अशोक कुमार , ओमप्रकाश राम , मनोज देवनाथ , राधाकांत तिवारी , धनंजय पांडेय , अभिरंजन कुमार , नागेंद्र प्रसाद , अशोक कुमार , योगेश पांडेय , रविकांत , शैलेंद्र कुमार , नवीन कुमार मनीष सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे ।