Bihar news :2025 तक अब ऐसे खत्म होगी समाज से टीबी जैसी गंभीर बीमारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कर्नाटका हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी)एवं केयर इंडिया की टीम ने शनिवार को पश्चिमी चंपारण जिले के गांवों में जाकर टीबी बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच निक्षय शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया।
जिले के सिकटा पँचायत के वार्ड संख्या 12 वीआईपी कॉलोनी के वार्ड सदस्य मोहम्मद शमीम एवं शिक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में अन्य ग्रामीणों ने जागरूकता अभियान के अंतर्गत सामूहिक रूप से शपथ लेकर अपने परिवार, गांव एवं समुदाय को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया ।इस दौरान केएचपीटी की जिला टीम लीडर मेनका ने टीबी के लक्षण एवं उपचार पर लोगों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से भी लोगों को अवगत कराया।
वहीं दूसरी तरफ बेतिया नगर के अंबेडकर नगर 31में भी टीबी जागरूकता अभियान के साथ-साथ निक्षय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें वार्ड पार्षद सविता देवी, आशा प्रीति कुमारी, संगीता देवी एवं अन्य आशा व ग्रामीणों ने एक साथ अपने समाज को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
वहां के स्थानीय निवासी अमरनाथ गुप्ता ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए यह अपील किया कि टीबी का इलाज पूरी तरह मुमकिन है। सरकारी अस्पतालों और डॉट्स सेंटरों में इसका फ्री इलाज होता है। सबसे जरूरी है कि इलाज टीबी के पूरी तरह ठीक हो जाने तक चले। बीच में छोड़ देने से बैक्टीरिया में दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है और इलाज काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आम दवाएं असर नहीं करतीं। इसका इलाज संपूर्ण करें।
टीबी बीमारी को लेकर पश्चिमी चम्पारण जिले के सिकटा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो.नाजीर ने टीबी बीमारी के संदर्भ में कुछ जरूरी जानकारियां साझा करते हुए कहा कि दवा के साथ साथ टीवी के मरीज को पौष्टिक आहार लेनी चाहिए ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो पाए। इसके साथ ही परिवार के सदस्य को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिना किसी भेदभाव के मरीज को सही समय पर दवाएं मिलती र vहे और उसका सही तरीके से ख्याल रखा जाए।निक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली राशि को समय से भुगतान किया जा रहा है ताकि मरीज उसका सदुपयोग कर पाए और जल्द से जल्द ठीक हो जाए।.