Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News : फांसी से लटका संदिग्ध स्थिति में महिला का शव बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने घर में फांसी से लटका संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलकौली वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की सुबह एक विवाहित पम्मी देवी उम्र करीब 25 वर्ष पति महंत पटेल का शव फांसी से लटका हुआ ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। महिला के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं।
महिला के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार महिला के शरीर में मिट्टी और पांकी लगा हुआ था। कुमारबाग पुलिस द्वारा अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।