Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News बीजेपी को सत्ता में रहना देश के लिए खतरा-विधायक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पुरे देश में मॉम लीचिंग की घटनाएं तेजी से हो रही हैं, मॉम लीचिंग को भाजपा के संरक्षण में अपराधियों के गिरोह द्वारा किया जा रहा है, तभी तो राजस्थान के नासिर (25) और जुनैद (35) को हरियाणा में मार दिया गया है हत्यारे दुसरा कोई नहीं भाजपा के बजरंग दल के कार्यतकर्ता और गो रक्षा दल के मोनू मानेसर है, जब राजस्थान पुलिस पकडने जाती है तो भिवानी में राजस्थान के जुनैद और नासिर की हत्या के मामले में आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत होती है।Bihar. News बीजेपी को सत्ता में रहना देश के लिए खतरा-विधायक

ये महापंचायत ‘हिंदू महापंचायत’ के लोगों ने की है महापंचाय में पुलिस को खुले आम धमकी दी गई है और ऐलान किया गया है कि अगर पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने आई तो हम उनकी टांगे तोड़ देंगे,भाजपा कैसा देश बन रहीं है,आज भाजपा मॉम लीचिंग की पार्टी बन कर रह गयी है उक्त बातें भाकपा-माले नवनिर्वाचित केन्द्रीय कमिटी सदस्य, सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहीं
आगे विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भाजपा शासन में एक तरफ बिना कानूनी प्रक्रियाओं के गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहें है, तमाम विरोध के बावजूद रोजगार- शिक्षा, संविधान, लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए उठ रहे हर आवाज को दबाया जा रहा है।Bihar. News बीजेपी को सत्ता में रहना देश के लिए खतरा-विधायक

भाजपा को अब सत्ता में बने रहना लोकतंत्रिक देश भारत के लिए खतरा है, जितना जल्द हो सकें देश को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता और समाज दोनों जगहों से खत्म करना होगा, इसके लिए जरूरी है कि भाजपा द्वारा रचित मिथकों और भिन्न भिन्न, अलग अलग समुदायों पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा करना होग, न की भाजपा के नफरतों के प्रभाव से प्रभावित होकर हाॅ में हाॅ मिलाऐ, भाजपा को नाकारे और देश को बचाऐं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स