Bihar news भाजपा विधवा विलाप बंद करे, बहुमत के फैसले का सम्मान करे- भाकपा माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेदखल भाजपा विश्वासघात की दुहाई देते के विधवा विलाप बंद कर बहुमत के फैसले का सम्मान करे.
उक्त बातें भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने भाजपा द्वारा आए दिन किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा. उन्होंने कहा भाजपा महंगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ने को कभी मुद्दा बना धरना प्रदर्शन नही किया. अगर किसी ने शिक्षा रोजगार, महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया तो उनपर मुकदमा दर्ज कराया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल अग्निवीर योजना का विरोध करने वाले सैकड़ों निर्दोष छात्र- युवाओं पर स्वयं और अपने परिजनों से मुकदमा दर्ज करा जेल भेजवाया. उन्होंने पत्रकारों तक को नहीं छोड़ा. अब जब अपने करतुतो से स्वयं भाजपा अकेले पड़ गयी और नीतीश कुमार ने सरकार से भाजपा कोटे के मंत्रियों को हटा दिया तब धरना प्रदर्शन कर विधवा विलाप करने में लगा है.
माले नेता ने कहा भाजपा को लोकतंत्र, संविधान में आस्था नही है. अगर ऐसा रहता तो विधवा विलाप करने के बजाय विधायकों के बहुमत को मान लोकतांत्रिक मूल्यों को मानती. माले नेता ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार आकर कहते हैं कि 2024 के बाद अकेली भाजपा ही देश की पार्टी रहेगी सारे दल समाप्त हो जाएंगे. बिहार लोकतंत्र की जननी है और ऐसे में अलोकतांत्रिक बातों को बिहार की जनता ने बर्दाश्त नहीं कर बिहार भाजपा को ही अकेले छोड़ दिया. अब विधवा विलाप करने के बजाय भाजपा को लोकतांत्रिक मूल्यों और मर्यादाओं का पालन करना चाहिए.