Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुजरात में संपन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

केवड़िया, गुजरात में आयोजित भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित होकर बिहार लौटने पर बिहार की उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि उनकी यात्रा काफी सफल रही।
गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में सम्पन्न हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई।

भाजपा ओबीसी मोर्चा मोदी सरकार की पिछड़ा वर्ग समर्थित योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर भाजपा के साथ पिछड़े वर्ग को जोड़ने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेगा।

 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि – सपा, राजद, बसपा, तृणमूल, जैसी क्षेत्रीय दल सोचते हैं कि वे पिछड़े वर्गों के ‘ठेकेदार’ हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने मेडिकल संस्थानों में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। आजादी के 75 वर्षों में पहली बार यह हुआ।
सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी।

 

साथ ही ओबीसी संशोधन आरक्षण बिल राज्यसभा में पारित करके मा• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक रूप से पिछडे हुए ओबीसी वर्ग के उत्थान व विकास के लिए मार्ग प्रशस्त किया ।

 

Bihar news भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुजरात में संपन्नमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े समाज के हित मे उठाये गए महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी कार्यों की वजह से पूरा पिछड़ा समाज भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स