Breaking Newsबिहार

Bihar News: बिहार सरकार ने जनता के दिमाग पर जाति धर्म का काई लगाया : प्रशांत किशोर

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार के लोगों को अपना हित इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि नेताओं ने यहां के लोगों के दिमाग पर जाति-धर्म का काई लगा दिया है।

आज नेता के लिए सब कुछ बढ़िया है। नेता का लड़का बढ़िया स्कूल में पढ़ रहा है, नेता का बाबुजी बीमार पड़ेंगे तो बढ़िया हॉस्पिटल में इलाज करवाने जाएंगे। आप बिहार के लोगों ने कभी सोचा है कि क्या आपके लिए ऐसी कोई व्यवस्था है? हम बिहार को बदलने और लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं तो उसमें आप बिहार के लोगों की साथ की जरूरत है। मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं न ही मुझे आपसे कुछ चाहिए मैं अपना चाय, पानी भी खुद का लेकर चल रहा हूं। आज मैं गांव-गांव चल कर लोगों को समझा रहा हूं कि अपने लिए न सही अपने बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर आदमी को समाज से चुनकर लाएं ताकि सबका भविष्य उज्जवल हो।
Bihar News: Bihar government has imposed casteism on the minds of the people: Prashant Kishor
बिहार के लड़के परदेस में बीमार होने के बाद अपने घर परिवार को देख नहीं पाते
आज हम जिस बच्चे को पेट काट-काट कर बड़ा कर रहे हैं उन्हें 20 से 22 साल होने भी नहीं दे रहे हैं और दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए भेज दे रहे हैं। बिहार के लड़के आज परदेस में बीमार हो भी जाएं तो भी उनके घर वाले तड़प कर रह जाते हैं पर अपने घर के परिवार को देख नहीं पाते। आज बिहार से बाहर गया लड़का सिर्फ छठ के समय 10 से 15 दिन के लिए अपने घर आते हैं। मजदूरी कर रहे लड़कों से पूछिये की कैसे वो अपना पेट काट के घर पैसा भेजते हैं ताकि उनके घर के बच्चे भूखे न सोये और आप अपना क़ीमती वोट गांव वालों को देखकर किसी दूसरे को सुनकर देते हैं।

Bihar News: Bihar government has imposed casteism on the minds of the people: Prashant Kishor

नेता का लड़का मुख्यमंत्री बनेगा और आपका लड़का चपरासी भी नहीं बनेगा
आप बिहार के लोगों के वोट की कीमत नाली-गली और 5 किलो मुफ्त में मिल रहा अनाज नहीं हो सकता है। आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य। आप बिहार के लोगों को वोट जिसको भी देना है दीजिए मगर वोट देते वक्त नेता का चेहरा न देखकर अपने बेटे का चेहरा देख वोट दीजिए। बच्चों के पढ़ाई और शिक्षा के लिए वोट कीजिए। आज नेता का लड़का 10वीं भी पास नहीं किया है और मुख्यमंत्री बनेगा और आपका लड़का BA कर लिया है तो भी चपरासी नहीं बन पा रहा है। बिहार में बिहारियों की स्थिति तब सुधरेगा जब जनता का राज होगा। आज मैं अपना घर-परिवार छोड़ कर सुबह से शाम तक पैदल चल रहा हूं लोगों के सामने हाथ जोड़ समझा रहा हूं कि जिस गरीबी में आपने अपनी जिंदगी बिताई है वही जिंदगी आपके बच्चें बिताएंगे अगर आप सचेत नहीं होंगे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स