Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बगहा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने दो छात्र सहित चार को रौंदा 

संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया

बगहा पुलिस जिले चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक के पास बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे दो छात्रों समेत चार लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामाले की जांचकर रही है

.Bihar news Big road accident in Bagaha, speeding car crushed four people including two students

कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहा था छात्र

जानकारी के मुताबिक लौरिया की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी, जिसने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे साइकिल सवार दो छात्रों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ड्राइवर कार को लेकर भागने लगा और भागने के दौरान उसने सड़क से गुजर रहे एक अन्य बालक और महिला को रौंद दिया. जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

कार चालक गिरफ्तार

Bihar news Big road accident in Bagaha, speeding car crushed four people including two students

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद चौतरवा थाना की पुलिस ने चौतरवा चौक पर कार ड्राइवर को धर दबोचा और कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक बच्चे की पहचान मोहन चौधरी के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. मृत बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स