Bihar News किसानों को उत्तम खेती सिंचाई को लेकर अनुमंडलीय स्तर पर लगा विधुत कनेक्शन कैम्प

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को उत्तम कृषि को लेकर आसानी के साथ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन की पहल पर बिधुत प्रमंडल बगहा द्वारा अनुमंडल मैदान परिसर में विशेष बिधुत कृषि कनेक्शन कैम्प लगाया गया सुबह से ही सातों प्रखंडो से भारी संख्या में किसान अपना बिधुत कनेक्शन के लिए पहुंचे हुए थे बिधुत प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि किसानों की सुविधा को लेकर कैम्प में प्रखंडवार अलग अलग टेबल लगाया गया था
जहाँ बिधुत सहायक अभियंता कनीय अभियंता व कर्मी आदि मौजूद रहे जिनके देख रेख में किसानों का आवश्यक कागजातों की जांच कर उन्हें बिधुत कनेक्शन दिया गया वही बिधुत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुबह से ही भीषण गर्मी उमस भरी मौसम को देखते हुए किसानों को पेयजल की ब्यवस्था भी किया गया था वही बिधुत कनेक्शन को लेकर पूर्व से किसानों को अवगत कराया गया था कि बिधुत कनेक्शन को लेकर किसानों को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व भूमि का रसीद व दस्तावेज के साथ-साथ अपने बिजली विपत्र पत्र को लाना होगा जिसके जांच के बाद किसानो को कैम्प में कनेक्शन दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि बिजली से खेतों की सिंचाई करना किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा
इससे किसान कम लागत में खेतों की सिंचाई कर सकते हैं बिधुत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कैम्प में सुबह से किसानों की भारी भीड़ उमड़ी रही ढाई बजे तक छह सौ से अधिक किसानों को कनेक्शन दे दिया गया था अभी कैम्प में भीड़ बनी है सम्भावना हैं कि करीब एक हजार किसानों को कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सकेगा ,मौके पर कैम्प में सहायक अभियंता बगहा नीरज कुमार कनीय अभियंता संजय शर्मा कर्मी चंदन कुमार लालन पासवान अजीत कुमार यादव प्रियेश कुमार श्रीवास्तव आदि अभियंता व कर्मी मौजूद रहे ,