Breaking Newsबिहार

Bihar News-भगवानपुर स्थानीय लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय, भगवानपुर में एन0 एस0 एस0 इकाई के द्वारा पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/ इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ वीणा ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षकों , छात्र तथा छात्राओं द्वारा बड़ी मात्रा में तरह तरह के उपयोगी पौधे लगाए गए। महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवकों ने आम, नींबू, मोहगनी, अमलतास, उड़हुल, गेंदे जैसे कई पौधे लगाए और सभी ने ये शपथ भी खाई की सभी मिलजुलकर इन पौधों की देखरेख करेंगे और अपने महाविद्यालय परिसर को हरा भरा रखने में अपनी अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।

Bihar News-भगवानपुर। स्थानीय लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय, भगवानपुर में एन0 एस0 एस0 इकाई के द्वारा पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” का आयोजन किया गया
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कही की
वृक्षारोपण के अनेकों फायदे हैं। पेड़ न सिर्फ हमारे आसपास की हवा को शुद्ध रखने का काम करते हैं बल्कि पेड़ मिट्टी के ह्रास को रोकने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेड़ हमें फूल, फल, लकड़ी, छाया और पक्षियों को आसरा देने का काम भी करते हैं। गर्मियों की तपती दोपहर में पेड़ की छाया स्वर्ग के समान लगती है।और हम सभी का कर्तव्य है की हम अपने महाविद्यालय परिसर को हरा भरा रखकर अपने वातावरण को शुद्ध रखे।

Bihar News-भगवानपुर। स्थानीय लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय, भगवानपुर में एन0 एस0 एस0 इकाई के द्वारा पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” का आयोजन किया गयावृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर शिक्षकों डॉ मिहिर प्रताप, डॉ रश्मि, प्रो राजीव नारायण,डॉ ताराकांत विसवाल, श्री भाग्यनारायण राय ने भाग लिया। विद्यार्थियों में नेहा, शालिनी, छोटू,आदित्य गौरव,सलोनी,खुशी, प्रियंका,राहुल इत्यादि की भागीदारी रही। वैशाली जिले के भगवानपुर से अनिरुद्ध कुमार सिंह की रिपोर्ट फोटो भी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स