Bihar News : ऐतिहासिक वास्तुकला के साथ पुरातात्विक महत्व के दर्शनीय धरोहर हैं बेतिया राजकालीन मंदिर:गरिमा
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
दशकों से उपेक्षित नगर पिउनीबाग शिव मंदिर की विशेष साफ सफाई की गई। देशभर में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की धूम मची है। इसी बीच नगर निगम क्षेत्र में स्थित बेतिया राज के विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण की भी मांग जगह जगह से उठने लगी है।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 में स्थित भगवान शिव के ऐतिहासिक पिउनीबाग मंदिर के दशकों से उपेक्षित रहने और विशालकाल मंदिर परिसर में जंगल झाड़ी की ओट में जुआड़ी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनने की शिकायत स्थानीय लोगों से मिलने के बाद नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया स्वयं बुधवार को दल बल सहित मंदिर परिसर में पहुंचीं और पूरे मंदिर परिसर की विशेष साफ सफाई का अभियान चलाया।ऐसा होते देखकर मंदिर के पुजारी और स्थानीय श्रद्धालुजन भी मंदिर परिसर की साफ सफाई में हाथ बंटाते दिखे।
इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने मौके पर जमा लोगों से कहा कि पूरे देश विदेश में ख्यातिप्राप्त बेतिया राज काल में बने कुल दर्जन भर से भी अधिक सुंदर सुंदर मंदिर ऐतिहासिक होने के साथ उत्तम वास्तुकला और पुरातात्विक महत्व के दर्शनीय धरोहर हैं।इसकी रक्षा करना और साफ सुथरा रखना एक एक बेतिया वासी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पंडित उमेश त्रिपाठी, विकाश कुमार, अनुज कुमार, शशिभूषण मिश्रा जी, कृष्णा पाल, हरेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।