Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : ऐतिहासिक वास्तुकला के साथ पुरातात्विक महत्व के दर्शनीय धरोहर हैं बेतिया राजकालीन मंदिर:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

दशकों से उपेक्षित नगर पिउनीबाग शिव मंदिर की विशेष साफ सफाई की गई। देशभर में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की धूम मची है। इसी बीच नगर निगम क्षेत्र में स्थित बेतिया राज के विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण की भी मांग जगह जगह से उठने लगी है।Bihar News: Bettiah royal temple is a visible heritage of archaeological importance along with historical architecture: Garima

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 में स्थित भगवान शिव के ऐतिहासिक पिउनीबाग मंदिर के दशकों से उपेक्षित रहने और विशालकाल मंदिर परिसर में जंगल झाड़ी की ओट में जुआड़ी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनने की शिकायत स्थानीय लोगों से मिलने के बाद नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया स्वयं बुधवार को दल बल सहित मंदिर परिसर में पहुंचीं और पूरे मंदिर परिसर की विशेष साफ सफाई का अभियान चलाया।ऐसा होते देखकर मंदिर के पुजारी और स्थानीय श्रद्धालुजन भी मंदिर परिसर की साफ सफाई में हाथ बंटाते दिखे।Bihar News: Bettiah royal temple is a visible heritage of archaeological importance along with historical architecture: Garima

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने मौके पर जमा लोगों से कहा कि पूरे देश विदेश में ख्यातिप्राप्त बेतिया राज काल में बने कुल दर्जन भर से भी अधिक सुंदर सुंदर मंदिर ऐतिहासिक होने के साथ उत्तम वास्तुकला और पुरातात्विक महत्व के दर्शनीय धरोहर हैं।इसकी रक्षा करना और साफ सुथरा रखना एक एक बेतिया वासी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पंडित उमेश त्रिपाठी, विकाश कुमार, अनुज कुमार, शशिभूषण मिश्रा जी, कृष्णा पाल, हरेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: